बचपन जीवन की महत्वपूर्ण अवस्था जाने कितने ही तनावों,अपेक्षाओं और उपेक्षाओं का सामना करती है .इन्हें सहेजने वाले किन स्तिथियों और तनावों से गुजरते हैं इसे केनवास देने की एक छोटी सी कोशिश है चहलपहल.स्कूल कोलेज की घटनाएँ हैं जिन्हें उसी रूप में रखने का प्रयास है जिनके विभिन्न पहलुओं को अलग अलग नज़रिए से समझा जा सकता है.
बुधवार, 13 फ़रवरी 2013
सुनो कहानी मूर्तिकार की कमी
वह बहुत कुशल मूर्तिकार था। अपनी कला का इस्तेमाल करके उसने खुद को बचा तो लिया लेकिन फिर क्या हुआ कि वह पकड़ा गया ...जानने के लिए सुनिए कहानी मूर्तिकार की कमी
बहुत ही सुन्दर छोटी सी कहानी.
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लोग्स संकलक (ब्लॉग कलश) पर आपका स्वागत है,आपका परामर्श चाहिए.
"ब्लॉग कलश"
मूर्तिकार के जरिए बहुत अच्छी और प्रेरक कहानी कही है आपने. कहानी सुनाने का अंदाज़ भी बहुत अच्छा लगा. शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंSend Online Cakes to India for all readers.
जवाब देंहटाएं