बचपन जीवन की महत्वपूर्ण अवस्था जाने कितने ही तनावों,अपेक्षाओं और उपेक्षाओं का सामना करती है .इन्हें सहेजने वाले किन स्तिथियों और तनावों से गुजरते हैं इसे केनवास देने की एक छोटी सी कोशिश है चहलपहल.स्कूल कोलेज की घटनाएँ हैं जिन्हें उसी रूप में रखने का प्रयास है जिनके विभिन्न पहलुओं को अलग अलग नज़रिए से समझा जा सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियाँ हमारा उत्साह बढाती है।
सार्थक टिप्पणियों का सदा स्वागत रहेगा॥